उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एनकाउंटर में मार गिराया था. मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़े जाने के बाद कानपुर लाते समय हुई मुठभेड़ को लेकर उसी दिन से सवाल उठ रहे हैं. मुठभेड़ की जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने हलफनामा दायर किया था.

अब याचिकाकर्ता ने भी सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दायर कर दिया है. अब इस मामले में 20 जुलाई को सुनवाई होगी. अपने जवाबी हलफनामे में याचिकाकर्ता अनूप प्रकाश अवस्थी ने यूपी सरकार और पुलिस की दलीलों और तर्कों का जवाब दिया है. सरकार ने मुठभेड़ की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज का न्यायिक आयोग बनाने की बात कही है, लेकिन याचिकाकर्ता का कहना है कि न्यायामूर्ति अग्रवाल हाईकोर्ट के पूर्व जज हैं, रिटायर्ड नहीं.

अनूप प्रकाश अवस्थी ने अपने हलफनामे में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मनमाना आदेश देने के बाद जस्टिस अग्रवाल को न्यायामूर्ति पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने यह भी कहा है कि आयोग